उत्तर भारतीयों के लिए सबसे गंभीर समस्या उत्तर प्रदेश की तरफ रेल यात्रा करना है | यह अभिशाप सदृश्य हो गया है | उत्तर भारतीय महासंघ ने विभिन्न मोर्चे धरने कार्यक्रमों आंदोलनों का आयोजन कर अधिकारियों को अनेक सुधार करने के लिए बाध्य किया है |परिणाम स्वरुप तुलसी एक्सप्रेस गाड़ी तथा कामायनी गाड़ी चली यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए सीएसटी ,दादर ,कुर्ला टर्मिनस एवं अन्य स्टेशनों पर यात्री सहायता केंद्र खोले गए, टिकटों की कालाबाजारी पर अंकुश लगा और भ्रष्टाचार की रोकथाम में सफलता मिली भ्रष्ट कर्मचारियों का स्थानांतरण हुआ |
उत्तर भारतीय महासंघ ने ऐसे मेघावी छात्रों के लिए सुविधाएं मुहैया कि जो अपनी शिक्षा जारी रखने में असमर्थ थे शिक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर महासंघ विद्यार्थियों को पुरस्कृत करता है ,प्रत्येक वर्ष मुफ्त पुस्तकों व कपियो का वितरण कार्यक्रम आयोजित करता है | विद्यार्थियों को गोद लेकर उनकी उपयुक्त शिक्षण की व्यवस्था भी इसी कार्यक्रम का एक अंग है |